-->
टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की कीमतें सोशल मीडिया पर शेयर की, 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की कीमतें सोशल मीडिया पर शेयर की, 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की यूरोपियन प्राइस लॉन्चिंग से पहले लीग हो गई है। टिप्स्टर के मुताबिक, इस सीरीज की शुरुआती कीमत 849 यूरो (करीब 76,000 रुपए) हो। वहीं, गैलेक्सी S21+ की कीमत 1,049 यूरो (करीब 94,500 रुपए) होगी। दोनों फोन की ये कीमतें 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए होगी। इनके साथ गैलेक्सी S21 अल्ट्रा (128GB मॉडल) की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,26,000 रुपए) होगी। पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत ज्यादा है।

टिप्सटर इशान अग्रवाल के मुताबिक, गैलेक्सी S21 सीरीज 14 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। उन्होंने इस सीरीज के तीन मॉडल S21, S21+ और S21 अल्ट्रा के 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमतें सोशल मीडिया पर लीक की हैं।

टिप्सटर ने गैलेक्सी S21+ की फोटो भी शेयर की हैं। इन फोटो में फोन का फ्रंट और बैक दिख रहा है। वहीं, फोन के कलर वैरिएंट भी नजर आ रहे हैं। फोन में सिंगल पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, बैक पैनल पर 3 रियर कैमरे मिलेंगे। इन तीनों को एक अलग सेक्शन में फिक्स किया गया है। इशान गैलेक्सी S21+ का केस को लेकर भी ट्वीट कर चुके हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के फीचर्स (संभावित)

  • स्मार्टफोन में 6.8-इंच का LTPO AMOLED पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 1440x3220 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें न्यू जेनरेशन इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में मेटल ग्लास बॉडी दी गई है। फोन का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम बेजल वाला है।
  • फोन के रियर में पांच कैमरे मिलेंगे। फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 10 मेगापिक्सल का एक पेरिस्कोप लेंस औप एक लेजर ऑटोफोकस यूनिट मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
  • स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग दी गई है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। इसमें इंडियन वर्जन में एक्सीनोस 2100 चिपसेट मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ओएस पर रन करेगा। वहीं, फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S21 Series Pricing Tipped Ahead of Launch, Could Start at EUR 849


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "टिप्सटर ने सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की कीमतें सोशल मीडिया पर शेयर की, 14 जनवरी को हो सकती है लॉन्च"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4