-->
ब्रिटिश कंपनी एमजी जनवरी 2021 में लॉन्च करेगी ये कार, जानिए कैसे होंगे फीचर्स और कीमत?

ब्रिटिश कंपनी एमजी जनवरी 2021 में लॉन्च करेगी ये कार, जानिए कैसे होंगे फीचर्स और कीमत?

भारतीय ऑटो बाजार में ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स अब 7 सीटर हेक्टर प्लस को लाने की तैयार कर चुकी है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार को जनवरी 2021 में पेश किया जाएगा। अभी हेक्टर 5 सीटर और हेक्टर प्लस 6 सीटर वैरिएंट में आती है। हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12,83,800 रुपए है। ये पेट्रोल, हाइब्रिड पेट्रोल और डीजल इंजन वैरिएंट में मौजूद है।

हेक्टर प्लस 7 सीटर का इंजन
ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिल सकता है। ये इंजन 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। हेक्टर के डीजल वैरिएंट में इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

हेक्टर के पेट्रोल इंजन की बात की जाए, तब इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 141Hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन DCT ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, पेट्रोल में एक अन्य ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन का है, जो 141Hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6MT ट्रांसमिशन से लैस है।

हेक्टर प्लस 7 सीटर के फीचर्स
एमजी हेक्टर प्लस के 7 सीटर में भी 6 सीटर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें 10.4-इंच स्क्रीन साइज वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस 55 कनेक्टेड फीचर्स दिए हैं। कार में 8 एंबिएंट लाइटिंग, लैदर व्रेप्ड स्टीयरिंग व्हील इंफिनिटी साउंड सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ और पावर ड्राइवर सीट दी गई हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीड, 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।

खबरों की मानें, तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपए हो सकती है। हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.84 लाख और हेक्टर प्लस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.48 लाख रुपए है। भारती बाजार में 7 सीटर हेक्टर प्लस का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कम्पास, महिंद्रा XUV500 और हुंडई क्रेटा से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7 seat MG Hector Plus launch in January 2021; Price and specification


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "ब्रिटिश कंपनी एमजी जनवरी 2021 में लॉन्च करेगी ये कार, जानिए कैसे होंगे फीचर्स और कीमत?"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4