-->
भारतीय कंज्यूमर्स के लिए सैमसंग लॉन्च करने जा रही एयर ड्रेसर; कपड़े हैंगर पर टांगते ही हो जाएंगे बिल्कुल साफ और नया

भारतीय कंज्यूमर्स के लिए सैमसंग लॉन्च करने जा रही एयर ड्रेसर; कपड़े हैंगर पर टांगते ही हो जाएंगे बिल्कुल साफ और नया

अब आपको कपडे धोने और सुखाने का झंझट नहीं होगा। आप किसी भी तरह के कपडे को बिना वाशिंग मशीन के इस्तेमाल से जब चाहे तब कपड़ों को साफ और रिफ्रेश कर सकते हैं। दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख कंपनी सैमसंग भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी कपड़ों की देखभाल के लिए स्मार्ट क्लोदिंग केयर सोल्यूशन डिवाइस एयर ड्रेसर लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस के जरिए कंज्यूमर्स अपने घरों में आराम से डेली बेसिस पर कपड़ों को साफ कर सकते हैं। इसे अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

यूके में हो चुका है लॉन्च

सैमसंग का यह एयर ड्रेसर इसी साल नवंबर में यूके में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि एयर ड्रेसर के इस्तेमाल से कपडे बिना धोए भी रिफ्रेश और नया दिखेगा। कंपनी ने कहा कि यह मशीन गंदगी और जर्म्स को साफ करने के साथ ही कपड़ों को रिफ्रेश और सैनिटाइज भी करती है। यूके में एयर ड्रेसर की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार करीब 1 लाख 98 हजार रुपए है। यह डिवाइस क्रिस्टल मिरर कलर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की बेवसाइट पर यह अगले साल 23 जनवरी से उपलब्ध होगा।

भारत में अगले सप्ताह होगा लॉन्च

सैमसंग इसे यूके के बाद भारत में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे अगले सप्ताह यहां के कंज्यूमर्स के लिए लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी लॉन्च की तारीख तय डिसक्लोज नहीं किया गया है।

कपड़ों से डस्ट मिनटों में होगा खत्म

सैमसंग का यह एयर ड्रेसर अपने खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस में जेट एयर सिस्टम होगा। साथ ही तीन एयर हैंगर्स होंगे। किसी भी तरह के कपडे जिसे आप साफ करना चाहते हैं उसे इस हैंगर पर टांगना होगा। इसके बाद मशीन खुद व खुद उसे साफ करके रिफ्रेश कर देगा।
सैमसंग ने कहा कि यह मशीन तेज हॉट स्टीम से कपड़ों की बदबू और छिपे जर्म्स का सफाया करती है। सैमसंग का दावा है कि यह बेहद कम आवाज और वाइब्रेशन के साथ काम करती है। इसका सीधा फायदा उन यूजर्स को होगा जो इस ड्राई-क्लीनिंग मशीन को घर के अंदर रखना चाहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung going to launch air dresser for Indian consumers; Hanging clothes on the hanger will become absolutely clean and new


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "भारतीय कंज्यूमर्स के लिए सैमसंग लॉन्च करने जा रही एयर ड्रेसर; कपड़े हैंगर पर टांगते ही हो जाएंगे बिल्कुल साफ और नया"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4