-->
NDA- NA परीक्षा (II) 2020 के लिए जारी नोटिफिकेशन, 413 पदों के लिए 16 जून से शुरू आवेदन

NDA- NA परीक्षा (II) 2020 के लिए जारी नोटिफिकेशन, 413 पदों के लिए 16 जून से शुरू आवेदन

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (II) 2020 के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने मंगलवार 16 जून को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 413 पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन के साथ ही आयोग ने परीक्षा के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस भी आज से शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार NDA परीक्षा का नोटिफिकेशन UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवार आयोग के एप्लिकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

पहले 10 जून को आना था नोटिफिकेशन

इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग के 5 जून को जारी संशोधित एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक एनडीए और एनए (2) परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना जारी करने और आवेदन प्रक्रिया शुरु करने के लिए 10 जून को तारीख तय की जानी थी। लेकिन आयोग की तरफ से 10 जून को एक अन्य अपडेट में बताया गया था कि परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 16 जून को जारी किया जाएगा।

5 सितंबर 2020 को होगी परीक्षा

देशभर में फैले कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते एनडीए और एनए (1) परीक्षा 2020 का आयोजन पहले से तय किए गए शेड्यूल के मुताबिक नहीं किया जा सका था। जिसके बाद आयोग ने 5 जून 2020 को नया कार्यक्रम जारी कर जानकारी दी कि अब एनडीए (1) परीक्षा और एनडीए (2) परीक्षाओं को देशभर में एक साथ 5 सितंबर 2020 को आयोजित कराया जाएगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UPSC Sarkari Naukri | UPSC NDA-NA (2) Recruitment 2020: 413 Vacancies For NDA-NA (2), Union Public Service Commission notification for details like eligibility, how to apply


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "NDA- NA परीक्षा (II) 2020 के लिए जारी नोटिफिकेशन, 413 पदों के लिए 16 जून से शुरू आवेदन"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4