-->
म्यूजिक लवर्स के लिए बाजार में आया नया नोकिया 5310 फीचर फोन, इसमें MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो सपोर्ट मिलेगा

म्यूजिक लवर्स के लिए बाजार में आया नया नोकिया 5310 फीचर फोन, इसमें MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो सपोर्ट मिलेगा

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया फीचर फोन नोकिया 5310 लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 3399 रुपए है। यह डुअल-सिम सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर इसमें 22 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। म्यूजिक लवर्स के लिए फोन में एमपी 3 प्लेयर और वायरलेस एफएम रेडियो दिया गया है। इसके अलावा इसमें डेडिटेकेड म्यूजिक-की और डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं। फोन में एक रियर कैमरा सेंसर भी है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। यह फोन नोकिया 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक का रिफ्रेश्ड वर्जन है जिसे अगस्त 2007 में लॉन्च किया गया था।

नोकिया 5310: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में नोकिया 5310 की कीमत 3399 रुपए है। यह ब्लैक / रेड और व्हाइट / रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इसे 23 जून से अमेजन और नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
  • फोन नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए बुधवार से उपलब्ध होगा और 22 जुलाई से ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
  • बता दें कि नोकिया 5310 को मार्च में EUR 39 यानी लगभग 3,300 रुपए कीमत के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था।

नोकिया 5310: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल मिनी सिम सपोर्ट करने वाला नोकिया 5310 फोन सीरीज 30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 2.4 इंच का QVGA (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • फोन में मीडियाटेक MT6260A प्रोसेसर है और इसमें 8MB रैम भी दी गई है। फोन में 16MB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो और वीडियो के लिए नोकिया 5310 में पीछे की तरफ एक VGA कैमरा दिया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v3.0, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
  • नोकिया 5310 में वायरलेस FM रेडियो सपोर्ट मिलता है। इसमें रिमूवेबल बैटरी भी है, जो एक चार्ज पर 20 घंटे से अधिक टॉक टाइम या 22 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है। फोन सिर्फ 88.2 ग्राम वजनी है।
  • एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को एक वर्चुअल ब्रीफिंग के दौरान इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत में 2G हैंडसेट खरीदने वाले 13 करोड़ यूजर्स पहले से ही हैं। कंपनी ने फेसबुक इनसाइट्स के डेटा का हवाला देते हुए यह भी उल्लेख किया कि देश में 9.7 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, जिन्हें फोन पर संगीत सुनने का लगाव है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नोकिया 5310 को मार्च में EUR 39 यानी लगभग 3,300 रुपए कीमत के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "म्यूजिक लवर्स के लिए बाजार में आया नया नोकिया 5310 फीचर फोन, इसमें MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो सपोर्ट मिलेगा"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4