
बुधवार को लॉन्च होगी ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन सीरीज, लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई कीमतें
Tuesday
Comment

भारतीय बाजार में ओप्पो फाइंड X2 सीरीज़ बुधवार यानी 17 जून को लॉन्च होगी। सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्चिंग से पहले ही एक वेबसाइट द्वारा इसकी कीमत का खुलासा कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो फाइंड X2 की भारत में कीमत 60,000 रुपए से 65,000 रुपए के बीच में होगी। गौर करने वाली बात यह है कि यह कीमत स्मार्टफोन के 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की होगी। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में ओप्पो फाइंड एक्स2 स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसके 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 999 यूरो यानी लगभग 85,900 रुपए थी।
ओप्पो फाइंड X2 सीरीज: भारत में संभावित कीमत
- रिपोर्ट की मुताबिक, ओप्पो फाइंड X2 की भारत में कीमत 60,000 रुपए से 65,000 रुपए तक के बीच में होगी जो इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत होगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया की लिस्टिंग में भी लीक हुई थी, जहां कीमत 69,990 रुपए के साथ लिस्ट की गई थी।
- गौरतलब है कि ओप्पो फाइंड X2 प्रो की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। यह फोन फाइंड X2 के साथ ही लॉन्च हुआ था, यूरोपीय बाजार में इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की कीमत 1199 यूरो यानी लगभग 1,67,300 रुपए है।
ओप्पो फाइंड X2 प्रो स्पेसिफिकेशन
- ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके फाइंड X2 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर काम करता है।
- इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले शामिल है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट से लैस है।
- ओप्पो फाइंड X2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट मिलता है।
- फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेटअप में एक 48-मेगापिक्सल सेंसर और पेरिस्कोप के आकार का 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस
- सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है।
- ओप्पो फाइंड X2 प्रो में 4260 एमएएच बैटरी, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।
ओप्पो फाइंड X2 स्पेसिफिकेशन
- फाइंड X2 प्रो की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी एक समान सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले दिया गया है।
- साथ ही यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। हालांकि फाइंड X2 प्रो और फाइंड X2 के कैमरा में कुछ अंतर हैं।
- ओप्पो फाइंड X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर के साथ आता है।
- इसके साथ ही सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सोनी IMX708 सेंसर और 13-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है
- फ्रंट में फाइंड X2 प्रो के समान 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- ओप्पो फाइंड X2 में 4,200 एमएएच बैटरी दी गई है, जो प्रो वैरिएंट के समान 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "बुधवार को लॉन्च होगी ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन सीरीज, लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई कीमतें"
Post a Comment