12वीं में न्यूनतम 75% स्कोर लाने की अनिवार्यता एक साल के लिए खत्म, अकेले जेईई के स्कोर पर ही मिल सकेगा एडमिशन,
देश भर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के लिए 12वीं के न्यूनतम स्कोर की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। अब तक सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को जेईई एडवांस में रैंक हासिल करने के साथ ही 12वीं में 75% स्कोर या फिर बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल होना अनिवार्य था।
आरक्षित श्रेणी के स्टूड़ेंट्स के लिए 12वीं में न्यूनतम 65% स्कोर या फिर टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल होना अनिवार्य था। इस साल के लिए यह अनिवार्यता खत्म हो गई है।
लॉकडाउन के चलते बनी गफलत की स्थिति
कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन को देखते हुए पिछले महीने CBSE, CISE समेत कई स्टेट बोर्ड ने बचे हुए पेपर को रद्द करते हुए स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देनने का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद से ही स्टूडेंट्स न सिर्फ स्कोर बिगड़ने को लेकर चिंतित थे। बल्कि इस बात की चिंता ज्यादा थी कि वे हायर एजुकेशन में प्रवेश के लिए 12वीं में न्यूनतम स्कोर वाली अनिवार्यता को पूरा कर भी पाएंगे या नहीं। अब आईआईटी के इस फैसले से इन स्टूडेंट्स को खासी राहत मिलेगी।
पिछले महीने जेआईसी की बैठक में हुआ था फैसला
पिछले महीने हुई ज्वॉइंट इम्पलिमेंटेशन कमेटी (JIC) की बैठक में भी इस बात पर सहमति बन गई थी कि 2020 के लिए 12वीं के स्कोर वाली अनिवार्यता को खत्म किया जाना चाहिए। jic सभी आईआईटी के जेईई चेयरपर्सन्स की एक संयुक्त कमेटी होती है।
27 सितंबर को होगा जेईई एडवांस
जेईई ( एडवांस) परीक्षा 27 सितंबर को होनी है। कोरोना वायरस महामारी के चलते यह दूसरी बार इस परीक्षा को पोस्टपोन किया गया है।
एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "12वीं में न्यूनतम 75% स्कोर लाने की अनिवार्यता एक साल के लिए खत्म, अकेले जेईई के स्कोर पर ही मिल सकेगा एडमिशन,"
Post a Comment