-->
जुलाई में होनी वाली 10वीं की बची परीक्षाएं रद्द, पैरेंट्स और विपक्षी दलों की मांग के चलते लिया फैसला

जुलाई में होनी वाली 10वीं की बची परीक्षाएं रद्द, पैरेंट्स और विपक्षी दलों की मांग के चलते लिया फैसला

आंध्र प्रदेश सरकार ने 10वीं की बची परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। दरअसल,पैरेंट्स की ओर से लगातार परीक्षा रद्द करने की अपील और विपक्षी दलों की मांगों के कारण सरकार ने में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (कक्षा 10वीं) परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है।

6.3 लाख स्टूडेंट्स घोषित होंगे पास

इसके बाद अब 6.3 लाख स्टूडेंट्स को पास घोषित किया जाएगा। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण यह फैसला लिया गया है। इस बारे में राज्य के शिक्षा मंत्री अदिमुलापू सुरेश ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड -19 की बढ़ती तीव्रता और स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।

10 से 17 जुलाई के बीच होनी थी परीक्षा

मंत्री ने बताया कि मार्च- अप्रैल में आयोजित होने वाली 10वीं की परीक्षाएं कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बादयह परीक्षा बाद में 10 से 17 जुलाई के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को रिव्यू करने के बाद, मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने फैसला किया था कि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करना बेहतर होगा क्योंकि अन्य राज्यों में ऐसा हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Andhra pradesh board: Cancellation of 10th exams to be held in July, canceled due to demand from parents and opposition parties


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "जुलाई में होनी वाली 10वीं की बची परीक्षाएं रद्द, पैरेंट्स और विपक्षी दलों की मांग के चलते लिया फैसला"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4