बोलेरो से लेकर अल्टुरस G4 तक, महिंद्रा की इन 6 एसयूवी पर होगी 3 लाख तक की बचत, देखें लिस्ट
Tuesday
Comment
महिंद्रा डीलरशिप दिसंबर 2020 में अपनी प्रोडक्ट रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। प्रोडक्ट के आधार पर, चुनिंदा महिंद्रा डीलर 20,000 रुपए से तीन लाख रुपए तक का डिस्काउंट
ऑफर कर रहे हैं। जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और कॉम्पलीमेंट्री एक्सेसरीज पैकेज दे रही है। ये डिस्काउंट बोलेरो, स्कॉर्पियो, माराजो, XUV 300, XUV 500 और फ्लैगशिप अल्टुरस G4 पर दिया जा रहा है। दिसंबर 2020 में, महिंद्रा KUV100 NXT या नई थार ऑफ-रोडर पर कोई डिस्काउंट या बेनीफिट नहीं दिया जा रहा है।
1. महिंद्रा बोलेरो
- महिंद्रा बोलेरो एसयूवी भारत में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है, खासकर ग्रामीण बाजार में। दिसंबर 2020 में, महिंद्रा डीलर बोलेरो पर कुल 20,500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। इसमें 6500 रुपए का कैश डिस्काउंट, 4 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
2. महिंद्रा माराजो
- महिंद्रा माराजो, ब्रांड की मिड साइड एमपीवी है। बाजार में माराजो का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और XL6 जैसी गाड़ियों से है। जबकि, कार एमजी हेक्टर प्लस और टोयोटा इनोवा जैसे प्रीमियम मॉडल को भी चुनौती दे रही है।
- कंपनी इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 15 हजार का कैश डिस्काउंट और 5 हजार का कॉम्पलीमेंट्री एक्सेसरीज पैकेज ऑफर कर रही है। यानी इस महीने कार पर कुल 26 हजार रुपए तक बचा सकते हैं।
मारुति सुजुकी के इन 15 मॉडल्स पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, टूर H2 पर सबसे ज्यादा 60 हजार की छूट
3. महिंद्रा स्कॉर्पियो
- महिंद्रा स्कॉर्पियो लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी की एक सक्सेसफुल एसयूवी में से एक है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल बाजार में उतारेगी, हालांकि, महिंद्रा ने यह पुष्टि नहीं की है कि यह कब आएगा। वर्तमान में, महिंद्रा इस महीने केवल स्कॉर्पियो के S5 वैरिएंट पर छूट और लाभ दे रही है।
- इस पर 20,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक एक्सेसरीज पैकेज है, जिसकी कीमत 10,000 रुपए है और यह इस पर कुल 60,000 रुपए तक बचा सकते हैं।
4. महिंद्रा XUV300
- महिंद्रा XUV300 कंपनी की एक पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। महिंद्रा, एक्सयूवी 300 के सभी पेट्रोल मॉडल पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
- लेकिन डीजल वैरिएंट, 10000 रुपए के कैश डिस्काउंट, 25000 रुपए के एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 6500 रुपए की एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध है।
5. महिंद्रा XUV500
- जल्द ही नई महिंद्रा XUV500 लॉन्च होने वाली है, टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। हालांकि, पुराना मॉडल अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है और मांग को बढ़ाने के लिए, XUV500 पर 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 13 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 9 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- हालांकि, ये सभी ऑफर W5 और W7 वैरिएंट के लिए हैं। अन्य सभी ट्रिम लेवल्स पर महिंद्रा 5 हजार रुपए का एडिशनल एक्सेसरीज पैकेज भी दे रही है।
6. महिंद्रा अल्टुरस G4
- फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर महिंद्रा ने अल्टुरस G4 को बाजार में उतारा है, हालांकि, यह टोयोटा फॉरच्यूनर और फोर्ड एंडेवर जितनी लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई। इसकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी अल्टुरस पर 2.2 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है।
- इसके अलावा इस पर 50 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 16 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सेसरीज पैकेज भी दिया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "बोलेरो से लेकर अल्टुरस G4 तक, महिंद्रा की इन 6 एसयूवी पर होगी 3 लाख तक की बचत, देखें लिस्ट"
Post a Comment