कड़कड़ाती ठंड में स्मार्ट AC लॉन्च किया, कई स्मार्ट फीचर्स से होगा लैस; 29 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री
देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इस बीच नोकिया ने अपना एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिए हैं। नोकिया का कहना है कि इन एसी को भारत में तैयार किया गया है। इसमें एडजेस्टेबल इनवर्टर टेक्नोलॉजी और मोशन सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। नोकिया एसी मॉडल्स में वाईफाई कनेक्टिविटी, स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल और कस्टमाइज्ड यूजर प्रोफाइल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। एसी को फ्लिपकार्ट से सेल किया गया है।
नोकिया एयर कंडीशनर की कीमत
भारतीय बाजार में इन एसी की शुरुआती कीमत 30,999 रुपए होगी। इसकी बिक्री 29 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। हालांकि, नोकिया के ऑनलाइन पार्टनर फ्लिपकार्ट ने अभी इनकी ज्यादा डिटेल नहीं दी है। एक रिलीज के मुताबिक, इस एसी को 5 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। ये अलग-अलग टन और एनर्जी इफिसिएन्सी के साथ आते हैं।
नोकिया एयर कंडीशनर के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- इन एयर कंडीशनर्स में सेल्फ क्लीनिंग टेक्नोलॉजी के साथ फोर-इन-वन एडजेस्टेबल इनवर्टर मोड दिया गया है। ये एयर कंडीशनर डुअल रोटरी कंप्रेसर और बिना ब्रश वाले DC मोटर से लैस हैं। इनमें निगेटिव आयोनाइजर के साथ सिक्स-इन-वन एयर फिल्टर भी मिलेगा।
- नोकिया एयर कंडीशरनर्स में दिए गए कस्टमाइज्ड यूजर प्रोफाइल और मल्टीपल शेड्यूलर जैसे स्मार्ट फीचर भी दिए हैं। इनमें रैपिड कूलिंग फीचर के साथ कंपनी ने एंटी-कोरोसिव इंटरनल्स भी दिए हैं।
- इन एसी को स्मार्टफोन्स से भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इसकी क्लीनर से जुड़े रिमाइंडर और स्मार्ट डायग्नोसिस जैसे नोटिफिकेशन्स भी मिलते रहेंगे। इन्हें भारतीय यूजर्स की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "कड़कड़ाती ठंड में स्मार्ट AC लॉन्च किया, कई स्मार्ट फीचर्स से होगा लैस; 29 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री"
Post a Comment