-->
हर कोई नहीं खरीद पाएगा एलजी रोलेबल स्मार्टफोन; जून 2021 तक होगा लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत

हर कोई नहीं खरीद पाएगा एलजी रोलेबल स्मार्टफोन; जून 2021 तक होगा लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत

एलजी रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जो 2021 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। आधिकारिक रिलीज के पहले, टिप्स्टर ट्रॉन ने अपकमिंग डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन सहित कई डिटेल्स शेयर साझा किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एलजी के नए रोलेबल डिस्प्ले फोन को एलजी रोलेबल या एलजी स्लाइड कहा जाएगा और अगले साल जून में लॉन्च किया जाएगा। हाइलाइट एक साइड-रोलिंग डिस्प्ले होगा जो स्क्रीन के एक्सटेंड होने पर टैबलेट में बदल जाएगा।

एलजी रोलेबल: फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन

  • लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, एलजी रोलेबल में 7.4 इंच का रोलेबल डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 2428×1080 पिक्सल और फोन मोड में 20: 9 आस्पेक्ट रेशो हो सकता है।
  • इसके अलावा, डिवाइस में 16: 9 आस्पेक्ट रेशो और 2428x1366 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला एक वीडियो मोड भी होगा।
  • फोन के प्रोडक्टिविटी मोड में, एलजी रोलेबल में 3:2 आस्पेक्ट रेशो के साथ 2428x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन होगा।

1600 रु. में मिल रहा है 78 हजार का गैलेक्सी नोट 20, आधी से भी कीमत में खरीद सकते हैं डेढ़ लाख का गैलेक्सी Z फोल्ड 2 5G, देखें लिस्ट

एलजी रोलेबल: इतनी हो सकती है कीमत

  • इसके अलावा, फोन को क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है, जो 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • कीमत की बात करें तो, प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत $2,359 यानी लगभग 1.73 लाख रुपए हो सकती है। हालांकि, इस डिटेल्स की पुष्टि के लिए फोन के ऑफिशियल लॉन्चिंग तक रुकना होगा।

ओप्पो में पेश किया स्लाइड फोन, 3 बार फोल्ड होने पर यह क्रेडिट कार्ड के आकार में बदल जाता है

एलजी रेनबो के बारे में भी दी डिटेल

  • टिप्स्टर ने एलजी रेनबो के बारे में भी बात की जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। यह डिवाइस 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED Motion Pro स्क्रीन को स्पोर्ट करेगा। इसके अलावा, एलजी रेनबो में एलजी वेलवेट स्मार्टफोन के समान डिजाइन होने की बात कही गई है, जो एक एज डिस्प्ले के साथ है।
  • एलजी वेलवेट को भारत में इस साल की शुरुआत में 36,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। डुअल स्क्रीन कॉम्बो आपको वापस 49,990 रुपए में सेट करेगा। इसमें टॉप और HDR10 सपोर्ट के साथ वाटर ड्रॉप नॉच के साथ कर्व्ड सिनेमा फुल-विजन डिस्प्ले मिलता है। अन्य विशेषताओं में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन को क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है। (डेमो इमेज)


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "हर कोई नहीं खरीद पाएगा एलजी रोलेबल स्मार्टफोन; जून 2021 तक होगा लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4