-->
चीन विवाद के बीच जिओनी कर रही भारत में वापसी, 25 अगस्त को लॉन्च करेगी अफोर्डेबल फोन; बड़ी स्क्रीन और बैटरी मिलने की उम्मीद

चीन विवाद के बीच जिओनी कर रही भारत में वापसी, 25 अगस्त को लॉन्च करेगी अफोर्डेबल फोन; बड़ी स्क्रीन और बैटरी मिलने की उम्मीद

एक तरफ जहां देश में चीनी कंपनियों और उनके प्रोडक्ट का विरोध रहा है, तो दूसरी तरफ इस विरोध के बीच चीनी कंपनी जिओनी ने वापसी की तैयारी कर ली है। ये कंपनी 25 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसे 'अब जिंदगी होगी मैक्स' का नाम दिया गया है।

पोस्टर के मुताबिक, स्मार्टफोन में पतले बेजल के साथ बड़ी स्क्रीन मिलेगी। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, फोन में बड़ी बैटरी भी मिल सकती है। जिओनी ने भारतीय बाजार में लंबे समय से कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। जिओनी भारत में वायरलेस स्टीरियो, हेडफोन, इयरफोन, नेकबैंड, पावरबैंक, स्मार्टवॉच बेच रही है।

लो बजट स्मार्टफोन होगा
खबरों के मुताबिक, जिओनी का ये स्मार्टफोन बजट में ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 6000 रुपए के करीब हो सकती है। स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू होगा। ऐसा माना जा रहा है कि फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

बजट स्मार्टफोन पर काम करती है कंपनी

  • जिओनी हमेशा से बजट स्मार्टफोन पर काम करती आई है। उसने अपना लास्ट स्मार्टफोन बीते साल फरवरी में F205 प्रो को लॉन्च किया था। इस फोन की मौजूदा कीमत 4,499 रुपए है।
  • फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करने वाले इस फोन में 3000mAh बैटरी दी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और शैंपेन में आता है।
  • जिओनी ने चीनी बाजार में इसी साल अपना K6 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P60 चिपसेट के साथ आ रहा है। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,350mAh की बैटरी दी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gionee Max to launch in India on August 25, to be priced under Rs 6000


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "चीन विवाद के बीच जिओनी कर रही भारत में वापसी, 25 अगस्त को लॉन्च करेगी अफोर्डेबल फोन; बड़ी स्क्रीन और बैटरी मिलने की उम्मीद"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4