-->
यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म-एंड एग्जाम, UGC की गाइडलाइन के बाद अब सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित होगी परीक्षा

यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म-एंड एग्जाम, UGC की गाइडलाइन के बाद अब सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित होगी परीक्षा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म-एंड परीक्षा 2020 को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजी, पीजी और डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतिम साल और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

असाइनमेंट सबमिशन की डेट भी बढ़ी

इसके साथ ही इग्नू ने ऑनलाइन असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म सबमिशन की आखिरी तारीख भी 15 जुलाई से बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी है। स्टूडेंट्स ईमेल या ऑफलाइन माध्यम से असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। इससे पहले भी इग्नू ने प्रोजेक्ट सबमिशन की लास्ट डेट को बढ़ाया था। इससे पहले, आखिरी तारीख 30 जून थी। जिसे बाद में कोरोना के कारण बढ़ा कर 12 जुलाई कर दिया था।

जल्द जानकारी साझा करेगी यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं को लेकर UGC की तरफ से जारी गाइडलाइन के बाद इग्नू भी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक परीक्षा आयोजित करेगा। इसके तहत यूनिवर्सिटी MCQ और OMR परीक्षाएं आयोजित कर सकती हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ओपन बुक एग्जामिनेशन का भी विकल्प दे सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी को कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। यूनिवर्सिटी जल्द ही इस बारे में जानकारी देगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IGNOU postponed June term-end examination 2020, after UGC guidelines, exam will be held in first week of September


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "यूनिवर्सिटी ने स्थगित किया जून टर्म-एंड एग्जाम, UGC की गाइडलाइन के बाद अब सितंबर के पहले हफ्ते में आयोजित होगी परीक्षा"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4