-->
जून TEE-2020 के लिए परीक्षा फॉर्म और असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब 15 जुलाई तक करें सबमिट

जून TEE-2020 के लिए परीक्षा फॉर्म और असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब 15 जुलाई तक करें सबमिट

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून टर्म एंड एग्जाम (टीईई)- 2020 के लिए परीक्षा फॉर्म और असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स 15 जुलाई तक अपने प्रोजेक्ट जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही टर्म एंड एग्जामिनेशन में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार के पास असाइनमेंट और परीक्षा के लिए आवेदन करने का भी एक और मौका है। इसके लिए उम्मीदवारों को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर अप्लाय कर सकते हैं।

पहले 30 जून थी लास्ट डेट

यह पहली बार नहीं है जब तारीखों को बढ़ाया गया हो, इससे पहले परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप आदि जमा करने के लिए तारीखें बढ़ाई गई है। इससे पहले प्रोजेक्ट जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून थी, जिसे अब एक बार फिर बढ़ा दिया गया है । स्टू़डेंट्स तय का गई आखिरी तारीख तक बिना अंतिम शुल्क के टर्म-एंड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। हालांकि, अबी तक इग्नू टीईई जून 2020 की परीक्षा की तारीखें जारी नहीं की गई हैं।

कोरोना की वजह से स्थगित हुई परीक्षा

यूनिवर्सिटी हर साल परीक्षा जून में आयोजित कराती है। लेकिन इस साल कोरोना की वजह बने हालातों के मद्देनजर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया । इस बार इग्नू टीईई जून की परीक्षाओं में करीब 7.5 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट सब्मिशन और आवेदन से जुड़ी जानकारी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इग्नू की ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते हैं ।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिककरें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IGNOU again extended the last date for the submission of exam forms and assignments for June TEE-2020, now submit by July 15


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "जून TEE-2020 के लिए परीक्षा फॉर्म और असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब 15 जुलाई तक करें सबमिट"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4