-->
GSW3 सेनोरिटा स्मार्टवॉच में है डेडिकेटेड वीमेल हेल्थ केयर फीचर्स, 3499 रु. की है यह वॉच फिटनेस ट्रैकर का भी काम करती है

GSW3 सेनोरिटा स्मार्टवॉच में है डेडिकेटेड वीमेल हेल्थ केयर फीचर्स, 3499 रु. की है यह वॉच फिटनेस ट्रैकर का भी काम करती है

पिछले हफ्ते जियोनी ने अपनी तीन नई स्मार्ट लाइफ स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में पेश किया। इसमें जियोनी GSW3 सेनोरिटा वर्जन भी शामिल थी। कंपनी का कहना था कि इसे खासतौर से न्यू एज वीमेन के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें खासतौर से कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें महिलाओं की हेल्थ और वेलनेस को ध्यान में रखकर वॉच में इंटीग्रेट किया गया है। उदारहण के तौर पर इसमें महिलाओं के लिए पीरियड ट्रेकर गया है, जिसकी मदद से वे इन्हें ट्रैक कर सकेगी। इसके अलावा वॉच में कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर है जैसे बीपी मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर।


वॉच को स्मार्टफोन में डेडिकेटेड G-buddy ऐप इंस्टॉल कर कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें सेडेंटरी मोट है जो एक पॉजीशन में लगातार बैठकर उठकर चलने के लिए अलर्ट करता है तो ड्रिंकिंग वॉटर समय समय पर पानी पीते रहने की याज दिलाता है। वॉच 9 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है, जिसमें स्विमिंग, क्लाइंबिंग, रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग शामिल हैं। देखिए अनबॉक्सिंग वीडियो....



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
GSW3 Senorita Smartwatch has dedicated WeMail Health Care Features, Rs 3499. Is that it also acts as a watch fitness tracker


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "GSW3 सेनोरिटा स्मार्टवॉच में है डेडिकेटेड वीमेल हेल्थ केयर फीचर्स, 3499 रु. की है यह वॉच फिटनेस ट्रैकर का भी काम करती है"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4