CBSE के बाद अब IIT भी कर सकता है सिलेबस कम, प्रवेश परीक्षा के प्रारूप में भी होगा बदलाव
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के बाद अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) भी जल्द ही जेईई एडवांस के लिए कम करने और प्रवेश परीक्षा प्रारूप को बदलने पर विचार कर सकता है। हाल ही में सीबीएसई द्वारा सिलेबस की गई कटौती के बाद अब जेईई के सिलेबस में 30% की कटौती के आधार पर पेपर सेट हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
समिति ले सकती है फैसला
एनटीए के अधिकारियों के मुताबिक संशोधित पुराने पाठ्यक्रम को समिति के समक्ष रखा गया है। विशेषज्ञों द्वारा यह देखा गया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न सीबीएसई पाठ्यक्रम से आए हैं। अधिकारी ने कहा कि हालांकि, स्टूडेंट पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं, लेकिन सीबीएसई सिलेबस में बदलाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
IIT- दिल्ली करेगा आयोजन
वहीं, इस साल IIT- दिल्ली की तरफ से JEE एडवांस्ड का आयोजन किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली के निदेशक, रामगोपाल राव के मुताबिक, "हमें सिलेबस में हुए परिवर्तनों को देखना होगा और इस बदलाव को समिति के सामने रखना होगा। उन्हें यह जानना होगा कि पाठ्यक्रम के कुछ टॉपिक्स को अब शामिल नहीं किया जा सकता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "CBSE के बाद अब IIT भी कर सकता है सिलेबस कम, प्रवेश परीक्षा के प्रारूप में भी होगा बदलाव"
Post a Comment