लॉकडाउन में घर बैठे हो गए हैं बोर तो टेक्नोलॉजी से लेकर बिजनेस और क्रिएटिविटी में दिखाएं टैलेंट
वैसे तो इस समय कोविड-19 महामारी के कारण जनजीवन के लगभग प्रत्येक पहलू पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जो पूरी तरह ऑनलाइन होने के कारण काफी हद तक इससे अछूते रहे हैं। इन्हीं में शुमार हैं ऑनलाइन कॉम्पिटीशन्स। हर आयुवर्ग के लिए होने वाले ये कॉन्टेस्ट्स आपको घर पर रहकर ही टेक्नोलॉजी, बिजनेस और क्रिएटिविटी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने और प्राइज जीतने का बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहे हैं। जानिए ऐसे ही तीन कॉन्टेस्ट्स के बारे में जिनमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं।
पीएस4 के लिए सोनी लाया बग बाउंटी प्रोग्राम
हैकरवन के साथ मिलकर सोनी ने प्लेस्टेशन 4 व प्लेस्टेशन नेटवर्क के लिए बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है। यहां सुरक्षा से जुड़ी खामियों को लो, मीडियम, हाई व क्रिटिकल श्रेणियों में बांटा गया है। जहां प्लेस्टेशन नेटवर्क की लो श्रेणी के पुरस्कार 100 डॉलर व क्रिटिकल श्रेणी के पुरस्कार 3,000 डॉलर से शुरू होते हैं, वहीं पीएस4 की लो श्रेणी के पुरस्कार 500 डॉलर व क्रिटिकल श्रेणी के 50,000 डॉलर से शुरू होते हैं। अधिक जानकारी के लिए यह लिंक देखें- https://ift.tt/1KytGrR
बिजनेस आइडिया के लिए है आइडिएट 2020
आईआईटी रुड़की, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए आइडिएट 2020 का आयोजन कर रहा है। इसमें अधिकतम तीन मिनट के वीडियो में ओरिजिनल स्टार्टअप/आंत्रप्रेन्योरियल आइडिया पिच के साथ अधिकतम पांच स्लाइड्स की पीडीएफ सबमिट करनी होगी। प्रथम विजेता को 3,500 व द्वितीय विजेता को 1,000 रुपए दिए जाएंगे। 31 जुलाई तक रजिस्टर करना होगा। https://ift.tt/38OgNir
कविता लिखकर जीते यहां सम्मानित पुरस्कार
आयरलैंड साहित्यिक पत्रिका द मॉथ की ओर से द मॉथ पॉएट्री प्राइज कंपटीशन 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए आप अंग्रेजी में लिखी अपनी अप्रकाशित कविताएं सबमिट कर सकते हैं। हालांकि प्रत्येक कविता के लिए आपको 15 पाउंड चुकाने होंगे। प्रथम पुरस्कार विजेता को 6000 पाउंड प्रत्येक, 3 रनर-अप्स को 1000 प्रत्येक और आठ अन्य एंट्रीज को 250 पाउंड प्रत्येक दिए जाएंगे और आपकी आयु कम से कम 16 वर्ष है तो 31 दिसंबर तक अपनी एंड सबमिट करने के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://ift.tt/2OjDsKk
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "लॉकडाउन में घर बैठे हो गए हैं बोर तो टेक्नोलॉजी से लेकर बिजनेस और क्रिएटिविटी में दिखाएं टैलेंट"
Post a Comment