-->
इस बार बिना मेरिट लिस्ट के रिजल्ट जारी कर सकता है बोर्ड, स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर डाउनलोड करने के दिए निर्देश

इस बार बिना मेरिट लिस्ट के रिजल्ट जारी कर सकता है बोर्ड, स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर डाउनलोड करने के दिए निर्देश

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं- 12वीं की बची परीक्षाओं रद्द होने के बाद अब बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है। कोर्ट के निर्देश के बाद संभावना है कि 10वीं- 12वीं के परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को या उससे पहले भी जारी किए जा सकते हैं।

CISCE की तर्ज पर ले सकता है फैसला

वहीं, CBSE भी अब परिणामों को लेकर काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की तरह मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला ले सकता है। दरअसल, कोरोना के कारण बनी असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस साल बोर्ड मेरिट लिस्ट ना ही मेरिट लिस्ट जारी करेगा और हो सकता है कि ना ही टॉपर्स का ऐलान करें।

डिजीलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट

इससे पहले बोर्ड ने स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर ऐप को डाउनलोड करने या फिर उस पर खुद को रजिस्टर करने के निर्देश दिए। CBSE ने स्टूडेंट्स से कहा है कि डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करने के बाद हीवह अपनी मार्कशीट डिजीलॉकर ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना पास सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CBSE may not release merit list or toppers name this time, give instructions to students to download DigiLocker formark sheet


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "इस बार बिना मेरिट लिस्ट के रिजल्ट जारी कर सकता है बोर्ड, स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर डाउनलोड करने के दिए निर्देश"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4