-->
जुड़वा भाई-बहन आदित्य और आनंदिता ने दसवीं में बराबर अंक 99.20 % हासिल कर जोड़ी में किया टॉप

जुड़वा भाई-बहन आदित्य और आनंदिता ने दसवीं में बराबर अंक 99.20 % हासिल कर जोड़ी में किया टॉप

शुक्रवार को आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। जहां 10वीं कक्षा में आदित्य मिश्रा और आनंदिता मिश्रा जुड़वा भाई-बहन जोड़ी में ही बराबर अंक हासिल कर पढ़ाई में भी डिस्ट्रिक टॉपर बन गए। जुड़वा भाई-बहन काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से दसवीं कक्षा की परीक्षा में दोनों ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

स्कॉटिश इंटरनेशनल हाई स्कूल में पढ़ते है दोनों

आदित्य मिश्रा और आनंदिता मिश्रा स्कॉटिश इंटरनेशनल हाई स्कूल में पढ़ते है और निरवाना कंट्री में परिवार के साथ रहते हैं। जबकि 12वीं में आन्या इकोनोमिक्स में 99.55 फीसदी अंक व मेहर जोशी ह्मूमेनिटीज स्ट्रीम में 99.5 फीसदी अंक के साथ टॉपर रही। 10वीं कक्षा की आनंदिता मिश्रा अर्थशास्त्री जबकि उसका भाई आदित्या कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है।

मल्टीनेशनल कंपनी में कंट्री हैड के तौर पर कार्यरत पिता प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि दोनों भाई-बहन में पढ़ने की लगन देखकर उन्होंने कक्षा के अलावा बच्चों के लिए ऑनलाइन ऑडियों विजुअल स्टडी मैटेरियल भी एकत्रित किए हैं।

12वीं में आन्या इकोनोमिक्स में 99.55% अंक लेकर बनी टॉपर

श्रीराम मॉल्सरी स्कूल छात्रा आन्या पाटिल ने 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के साथ 99 55 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। साउथ दिल्ली में रहने वाली आन्या अब इकोनामिक की पढ़ाई करना चाहती है। वहीं आगे जाकर फाइनेंस के फील्ड में काम करने की योजना बना रही है। आन्या के माता-पिता दोनों ही मेडिकल फील्ड से हैं। मां डॉ. सीमा शर्मा और पिता डॉ संजय पाटिल दोनों ही दिल्ली में डॉक्टर हैं।

मेहर जोशी ने ह्मूमेनिटीज स्ट्रीम में हासिल किए 99.5% अंक

श्रीराम मॉल्सरी स्कूल की छात्रा मेहर जोशी ने ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में 99.5 अंक प्राप्त करके अव्वल स्थान प्राप्त किया है। 12वीं के बाद अब वह सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में आगे पढ़ाई करने की योजना बना रही हैं। उनकी मां अनुजा और पिता अविनाश अलग-अलग प्राइवेट फील्ड में कार्यरत हैं। सेक्टर 50 में रहने वाली मेहर बताती हैं कि परीक्षाओं से कुछ समय पहले ही उन्होंने गणित में ट्यूशन लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CISCE Board 2020 results| twins from gurgaon Aditya Mishra and Anandita Mishra topped in 10th class scoring equal points


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "जुड़वा भाई-बहन आदित्य और आनंदिता ने दसवीं में बराबर अंक 99.20 % हासिल कर जोड़ी में किया टॉप"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4