मोटोरोला ने लॉन्च किया 'वन फ्यूजन' स्मार्टफोन, इसमें 48MP कैमरे के साथ मिलेगा शानदार बैटरी बैकअप
मोटोरोला ने वन फ्यूजन स्मार्टफोन कोलॉन्च कर दियाहै। इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये फोन मोटोरोला वन फ्यूज़न स्मार्टफोन प्लस का लाइट वर्ज़न है, जिसे जून में भारत सहित कई अन्य देशों में लॉन्च किया गया था। फिलहालमोटोरोला वन फ्यूज़न फोन लैटिन अमेरिकी देशों में उपलब्ध होगा और अगले महीने तक अन्य देशों में इसकी बिक्री शुरू होगी।मोटोरोला वन फ्यूजन की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,600 रुपए) है।
मोबाइल से जुड़ी खास बातें
- इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
- मोटोरोला वन फ्यूज़न को एमरल्ड ग्रीन और ओशन ब्लू कलर में पेश किया है।
- डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन फ्यूजन मोटोरोला की कस्टम स्किन माई यूएक्स के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित है।
- फोन में 6.5-इंच मैक्स विज़न एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है।
- यह फोन 4 जीबी रैम के साथ मिलकर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोन में 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 118-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, 4जी एलटीई और जीपीएस शामिल हैं।
- मोटोरोला वन फ्यूज़न का डाइमेंशन 164.96x75.85x9.4 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है।
इससे पहले कंपनी में लांच किया था मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस
मोटोरोला ने जून में मोटोरोला वन फ्यूजन+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 16999 रुपए है। फोन चार रियर कैमरे से लैस है इसमें 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "मोटोरोला ने लॉन्च किया 'वन फ्यूजन' स्मार्टफोन, इसमें 48MP कैमरे के साथ मिलेगा शानदार बैटरी बैकअप"
Post a Comment