-->
सागर ग्रुप के सिस्टेक कालेज मे 140+ कंपनियो का कैंपस चयन

सागर ग्रुप के सिस्टेक कालेज मे 140+ कंपनियो का कैंपस चयन

सागर ग्रुप के सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) ने वर्ष 2019-20 मे अपने इंजीनियरिंग छात्रों के लिये कैंपस चयन के लिए 140+ कोर कंपनियों की उपस्थिति दर्ज की। सिस्टेक मध्य भारत के औद्योगिक और मैनुफेक्चुरिंग कोंग्लोरोमेट सागर ग्रुप का शैक्षिक संस्थान है जो इस वर्ष छात्रो के लिए गेट-वे-टू-प्लेसमेंट के रूप मे उभरा है। सिस्टेक के गांधी नगर व रातीबढ़ कैंपस मे आयोजित चयन मे छात्रों को 840+ जॉब ऑफर्स पेश किये जिसमे सर्वोच्च पैकेज 22 लाख का एडोब कारहा ।

सिस्टेक मे अब तक अडानी, एनआईआईटी, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, एडोब, अमेजन, सैमसंग, टीसीएस, एक्सेंचर, हिमालय, टाटा मोटर्स, डसॉल्ट सिस्टम, बॉश, एयरटेल, एआईएस, कमिंस आदि कंपनीयो ने प्रमुखता से कैंपस चयन मे भाग लिया और छात्रो को जॉब ऑफर पेश किये। कंपनीयो ने कैंपस चयन के दौरान 762+ इंटर्नशिप के आफर्स सिस्टेक के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैंनेजमेंट के छात्रों को ऑफर किए। सिस्टेक अपने छात्रो व फैक्ल्टिज़ को एआई आधारित शिक्षण प्रबंधन प्रणाली प्रदान करता है और उन्हे मशीन लर्निंग द्वारा लाइव परियोजनाओं पर सीखने के अनेको अवसर प्रदान करता है । सागर रिकॉन्ट्रे के तहत सिस्टेक का इन-हाउस प्लेसमेंट ओरिएंटेड ट्रेनिंग प्रोग्राम छात्रों के कौशल व कम्युनिकेशन से उनको कैंपस चयन के लिए तैयार करता है।

इस वर्ष, ज़ी टीवी द्वारा सिस्टेक को मध्य भारत में सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। सागर ग्रुप के प्रबंध निदेशक, श्री सिद्धार्थ सुधीर कुमार अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि, “इस वर्ष सिस्टेक मे प्लेसमेंट व जाब-ऑफ़र्स में वृद्धि 4x4 टीचिंग और लर्निंग मॉड्यूल व छात्रों के उच्च कौशल विकास कार्यक्रमों व अधिग्रहण के आधार पर रही जिसमे उद्योग की आवश्यकताओं को जोड़ने के लिए छात्रों का 500+ घंटे का प्रशिक्षण शामिल रहा ।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Campus selection of 140+ companies in Sistec College of Sagar Group


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "सागर ग्रुप के सिस्टेक कालेज मे 140+ कंपनियो का कैंपस चयन"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4