नवंबर में होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, 05 अगस्त से भरें जाएंगे एग्जाम फॉर्म
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर में होने वाली चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। ICAI की तरफ से जारी सीए परीक्षा की डेटशीट के मुताबिक सीए परीक्षाएं 1 नवंबर से शुरू होगी। उस बारे में इंस्टीट्यूट ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी जानकारी दी।
कब- कब होगी परीक्षाएं?
ICAI सीए नंवबर परीक्षा 2020 डेटशीट के मुताबिक न्यू स्कीम के तहत ग्रुप 1 में इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षाएं 2 नवंबर से और ग्रुप 2 में 10 नवंबर से शुरु होगी। वहीं, ओल्ड एवं न्यू स्कीम में फाइनल कोर्स ग्रुप 1 परीक्षा 1 नवंबर से ही शुरु हो जाएगी, जबकि ग्रुप 2 परीक्षाएं 9 नवंबर से शुरु हो जाएंगी।
परीक्षा केंद्र
कोरोना महामारी के कारण बने हालातों के मद्देनजर जुलाई में होने वाली सीए मई सेशन की परीक्षाओं को भी रद्द कर नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के साथ विलय कर दिया है। परीक्षा के लिए देश भर में कुल 207 शहरों में परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। वहीं, विदेशों में आबु धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडु और मस्कट शहरों में भी सीए के विभिन्न कोर्स की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
5 अगस्त से भरे जाएंगे एग्जाम फॉर्म
सीए परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल icaiexam.icai.org पर जाकर परीक्षा फॉर्म भरना होगा। परीक्षा फॉर्म 5 अगस्त से 25 अगस्त 2020 तक भरे जाएंगे।
कोर्स | परीक्षा की तारीख |
सीए फाउंडेशन कोर्स परीक्षा – न्यू स्कीम | 9, 11, 15 और 17 नंवबर 2020 |
इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा – ओल्ड स्कीम |
ग्रुप 1 – 2, 4, 6 और 8 नवंबर 2020 ग्रुप 2 – 10, 12, 16 नवंबर 2020 |
इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा – न्यू स्कीम |
ग्रुप 1 – 2, 4, 6 और 8 नवंबर 2020 ग्रुप 2 – 10, 12, 16 नवंबर 2020 |
फाइनल कोर्स परीक्षा ओल्ड एवं न्यू स्कीम |
ग्रुप 1 – 1, 3, 5 और 7 नवंबर 2020 ग्रुप 2 – 0, 11, 15 और 17 नवंबर 2020 |
ऑफिशियल नोटिफिकेशनके लिए यहां क्लिक करें
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "नवंबर में होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, 05 अगस्त से भरें जाएंगे एग्जाम फॉर्म"
Post a Comment