-->
BS6 हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड पर मिल रहा है 59500 रुपए का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ विविड ब्लैक कलर पर

BS6 हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड पर मिल रहा है 59500 रुपए का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ विविड ब्लैक कलर पर

हार्ले-डेविडसन दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माताओं में से एक है। भारत में यह एक अल्ट्रा-प्रीमियम ब्रांड के रूप में जाना जाता है, जहां इसकी रेंज 5.34 लाख रुपए की स्ट्रीट 750 से शुरू होकर 49.99 लाख रुपए की फ्लैगशिप CVO लिमिटेड मोटरसाइकिल तक जाती है। स्ट्रीट रॉड भारत में कंपनी की दूसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और अब कंपनी इस पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। पहले इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6,55,500 रुपए थी। लेकिन अब इसे 5,99,000 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यानी बाइक पर 59500 रुपए की बचत हो रही है। यह छूट सिर्फ विविड ब्लैक कलर ऑप्शन पर ही मान्य है।

ऑफर का लाभ देशभर के सभी हार्ले डेविडसन शोरूम पर मिलेगा

देशभर के हार्ले डिलपशिप पर मिलेगा ऑफर
स्ट्रीट रॉड चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। जिसमें रिवर रॉक ग्रे डेनिम, स्टोन वॉश्ड व्हाइट पर्ल, परफॉरमेंस ऑरेंज और विविड ब्लैक शामिल हैं। हालांकि यह डिस्काउंट सिर्फ विविड ब्लैक कलर पर ही दिया जा रहा है, अन्य किसी भी कलर ऑप्शन को चुनने पर 68,500 रुपए की अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कीमत में कटौती किसी डीलरशिप की तरफ से दी जा रही छूट नहीं है बल्कि देशभर के हार्ले-डेविडसन शोरूम के लिए मान्य है।

स्ट्रीट रॉड और स्ट्रीट 750 में एक जैसा प्लेटफार्म
स्ट्रीट रॉड, स्ट्रीट 750 के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसमें कुछ बदलाव हैं जो इसे अधिक स्पोर्टियर बनाते हैं। स्ट्रीट 750 की तुलना में, स्ट्रीट रॉड में एक बड़ा हेडलैंप काउल, बार-एंड मिरर और छोटी पूंछ अनुभाग के साथ एक विस्तृत और सीधा हैंडलबार है। इसके अलावा, स्ट्रीट रॉड भी उल्टे फ्रंट फोर्क्स और 17 इंच के बड़े पहिए से लैस है, जबकि स्ट्रीट 750 में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 15-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

65 एनएम का टॉर्क मिलता है
हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट रॉड में 749 सीसी, वी-ट्विन रेवोल्यूशन एक्स इंजन है जो स्ट्रीट 750 में भी मिलता है। हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल के पावर के आंकड़े नहीं बताती है, लेकिन हम जानते हैं कि बाइक पीक टॉर्क आउटपुट 65 एनएम, जो 4,000 आरपीएम पर उपलब्ध है। स्ट्रीट 750 की तुलना में टॉर्क आउटपुट 6 एनएम ज्यादा है। भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट रॉड का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और कावासाकी वल्कन एस से है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में इसकी रेंज 5.34 लाख रुपए की स्ट्रीट 750 से शुरू होकर 49.99 लाख रुपए की फ्लैगशिप CVO लिमिटेड मोटरसाइकिल तक जाती है


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "BS6 हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रॉड पर मिल रहा है 59500 रुपए का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ विविड ब्लैक कलर पर"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4