-->
महाराष्ट्र सरकार ने रद्द की फाइनल ईयर की परीक्षाएं, पिछले सेमेस्टर या वर्ष के अंकों के आधार पर पास होंगे स्टूडेंट्स

महाराष्ट्र सरकार ने रद्द की फाइनल ईयर की परीक्षाएं, पिछले सेमेस्टर या वर्ष के अंकों के आधार पर पास होंगे स्टूडेंट्स

महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थान में विभिन्न कोर्सेस की फाइनल ईयर और फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। इस बारे में राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत ने एक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो स्टूडेंट परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे अपने सम्बन्धित शिक्षण संस्थान से इस बारे में लिखित रूप से निवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा में शामिल हो सकते हैं इच्छुक छात्र

परीक्षा रदद् करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन छात्रों ने पिछले सेमेस्टर या साल की परीक्षाएं पास कर ली हैं और अंतिम सत्र की परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते हैं, उन्हें पिछले सेमेस्टर या वर्ष के कुल अंकों के आधार पर पास घोषित किया जाएगा। वहीं, जो छात्र इस वर्ष की परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षाओं आयोजन संस्थान के आस-पास संक्रमण की स्थानीय स्थिति के मूल्यांकन के बाद ही करायाजाएगा।

एटीकेटी और बैकलॉग परीक्षाओं पर फैसला नहीं

शित्रा मंत्री उदय सामंत ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि नॉन-प्रोफेशनल कोर्सेस के स्टूडेंट्स के पास कुल अंकों के आधार पर पास होने या जहां भी संभव है, वहां परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा। लेकिन, प्रोफेशनल कोर्सेस के बारे में फैसले के लिए राज्य के मुख्य मंत्री ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय परिषदों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन के लिए निवेदन किया है। हालांकि, यूनिवर्सिटीज में एटीकेटी और बैकलॉग परीक्षाओं को लेकर अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maharashtra government canceled final year and final semester examinations, students will pass on the basis of previous semester or year marks


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "महाराष्ट्र सरकार ने रद्द की फाइनल ईयर की परीक्षाएं, पिछले सेमेस्टर या वर्ष के अंकों के आधार पर पास होंगे स्टूडेंट्स"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4