-->
पेपर री- वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ने एक्टिव की लिंक, 22 जून तक कर सकते हैं आवेदन

पेपर री- वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ने एक्टिव की लिंक, 22 जून तक कर सकते हैं आवेदन

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने फर्स्टऔर सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए री-वेरिफिकेशन औररी-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोबारा मूल्यांकन करवाने के इच्छुक उम्मीदवार bie.ap.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अपनी प्रतियों को प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें प्रति पेपर 260 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि जो पुन: सत्यापन के लिए आवेदन करना चाहते हैं और मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैन की हुई प्रति चाहते हैं, उन्हें प्रति पेपर 1300 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार bie.ap.gov.in पर 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम जारी

इससे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने शुक्रवार को इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की थी। इस साल परीक्षा में फर्स्ट ईयर में 59% और सेकेंड ईयर में 63% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। इस साल इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में करीब 10.17 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस साल कृष्णा जिला के छात्र इंटर के प्रथम और द्वितीय वर्ष के सफलता प्रतिशत में टॉप पर रहे। यहां के 75 प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि गुंटूर जिले का सफलता का प्रतिशत 65 रहा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर दिए गए स्टूडेंट्स टैब पर क्लिक करें।
  • अब पुनः सत्यापन लिंक या रीकाउंटिंग ऑफ मार्क्स पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
  • आपको उन पेपर्स का डेटा मिल जाएगा, जो आपने दिए हैं।
  • उस पेपर का चयन करें जिसे आप री-वेरिफाईकराना चाहते हैं।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BIEAP Board activates link for paper re-verification process, students can apply till 22 June


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "पेपर री- वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ने एक्टिव की लिंक, 22 जून तक कर सकते हैं आवेदन"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4