-->
जम्मू जोन की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 82% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, कुल 77% स्टूडेंट्स हुए पास

जम्मू जोन की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 82% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, कुल 77% स्टूडेंट्स हुए पास

जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू जोन के 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दी गया है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा कुल 77% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है।

लड़कियों ने मारी बाजी

परीक्षा में इस बार कुल 33,779 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 26,139 स्टूडेंट्स पास हुए हैं । 82 फीसदी पास प्रतिशत के साथ इस साल लड़कियां आगे रहीं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 73 फीसदी रहा। आर्ट्स में, लड़कों के लिए पास प्रतिशत 57 फीसदी और लड़कियों के लिए 74 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में, 85 फीसदी लड़के और 95 फीसदी लड़कियां पास हुईं।

चार स्टूडेंट्स ने किया टॉप

इसके अलावा विज्ञान में, लड़कों के लिए पास प्रतिशत 81 फीसदी और लड़कियों के लिए 89 फीसदी है। इस साल 10,563 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। जबकि 5,714 सेकेंड डिवीजन और 672 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल किया। 12वीं की परीक्षा में अंशुल ठाकुर, कृतिका शर्मा, रीबा शमीम मालिल और स्टैनजिन शारब ने 98.6% के साथ पहला स्थान हासिल किया।

ऐसे देखें परिणाम

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर रिजल्ट से जुड़ी लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई डिटेल्स और रोल नंबर आदि दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12th class result of Jammu zone continues, girls out with 82% pass percentage, total 77% students passed


Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email

0 Response to "जम्मू जोन की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 82% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, कुल 77% स्टूडेंट्स हुए पास"

Post a Comment

am1

am2

am3

am4