जम्मू रीजन (समर जोन) की 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 72% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, 70 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
जम्मू- कश्मीर बोर्ड ने जम्मू रीजन / समर जोन में आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं नतीजे जारी कर दिए है। JKBOSE 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा सोमवार, 15 जून को की गई । जम्मू रीजन / समर जोन में 10वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में कुल 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। वहीं, इस बार 72% पास प्रतिशत के साथ लड़कियां आगे रहीं, जबकि परीक्षा में कुल 68% लड़के पास हुए।
निजी स्कूलों ने दियाबेहतर परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स 5676750 पर SMS भेज सकते हैं। जारी नतीजों के मुताबिक सरकारी स्कूलों में, पास प्रतिशत 55.88 प्रतिशत रहा। वहीं, निजी स्कूलों ने 84.64% पास प्रतिशत छात्रों के साथ बेहतर परिणाम दिखाया। इस बार 10वीं की परीक्षा 28,111 सरकारी स्कूलों और 25696 निजी स्कूलों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे पहलेबोर्ड ने 8 फरवरी को लेह डिवीजन के लिए परिणाम जारी किए थे।
मार्क शीट और सर्टिफिकेट बाद में होंगे जारी
पूरे देश में फैले कोविड-19 महामारी को देखते हुए जम्मू- कश्मीर बोर्ड ने JKBOSE ने 10वीं के परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए है, ताकि छात्रों को अपने नतीजे और स्कोर कार्ड देखने के लिए बाहर न जाना पड़े। 10वीं की परीक्षाओं की उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी उनके सम्बन्धित स्कूल द्वारा बाद में उपलब्ध करायी जाएगी। इस बार जम्मू एवं कश्मीर बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 29 फरवरी से 18 मार्च 2020 के बीच किया गया था।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले ऊपर दी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां JKBOSE जम्मू वार्षिक नियमित परिणाम पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर दर्ज करें और ’व्यू रिजल्ट’ टैब पर क्लिक करें।
- परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Note: This Post Credit goes to Danik Bhaskar
Subscribe to Result and Vacancy Alert by Email
0 Response to "जम्मू रीजन (समर जोन) की 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, 72% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, 70 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास"
Post a Comment